eKaarya®

Friday, 8 August 2014

Advertising, marketing and promotional services, on-line advertising on a computer network, marketing, trade show and exhibition services, marketing and promotional material, import-export agencies, retail and wholesale services, market research, professional business consultancy, cost price analysis, commercial information and advice for consumers, commercial trading and consumer information services, providing business information via a web site


Is our option?

1. Better house, electricity, flowing water, Speedier internet or

2. Inventory Finance or

3. Online purchasing, sales, accounting, inventory customer relation management software or

4. Mobile app for all this management in one place or

5. Personal swimming pool or

6. Comfortable and peaceful life or

7. All of the above

Than a Franchise may be good option for us.

But

What is franchise?

What is business?

What is the difference between franchise and business?

How I can become owner of a business?

How I can become owner of a franchise business?

Which is the right time to start a franchise business?

How much time required reaching at the pinnacle of our line of business?

1. What is franchise?

Enabling someone to carry out specified activities which will lead towards some common goal, mission or target with certain predetermined rules and commitments.

It may be earning profit by system, earning peace of mind, earning free time to pursue hobbies.

It may be participation in some political, social, economical evolution etc

2. What is business?

Business is continuous involvement of oneself physically to get the intended results in some line of intended work, line of activities, occupation, profession, career, employment, job, position, pursuit, vocation, calling, field, sphere, walk of life, trade or trading, craft; commerce, buying and selling, dealing, trafficking, marketing, merchandising, bargaining; transactions, negotiations, proceeding a path

3. What is the difference in between franchise and business?

By simple example franchise is a bullet triggered by gun where is business is bullet in our arsenal.

Triggered bullet has some specific mission to perform within a specified time span while bullet in arsenal could be put for billions of years without contributing something great.

We can have another example

At the time of election, political party allocate tickets to someone to fight on the party symbol is franchise.

While making rallies or any such activities are just business

4. How I can become owner of a business?

By just intending to do anything and doing or trying consistently this; we will be recognized as a business owner just like any politician.

5. How I can become owner of a franchise business?

By selecting some territory of human population, some specific line of evolution in that territory like food, fashion, life style in other words Roti, Kapada or Makan and buying symbol for that territory for a time frame.

6. Which is the right time to start a franchise business?

See human race continuously evolving from pre historic era of hunter gatherer to agrarian to current apple or IT n media revolution.

This is like a circularly running train we can pick it up when it is in front of us and alight when our predetermined destination arrived.

In other words we have to decide our time frame for some particular evolution, pick it up right now otherwise the train of era will go forward beyond our reach.

Here are some questions, we can ask ourselves, before moving forward

1. Where should I start my franchise business?

2. Why someone prefers a place of franchise business?

3. What is the cost to start a franchise business?

4. What are the risks in starting a business?

5. How much investment one business need?

This quick questioner will help us diagnose, answers of above questions; for your curiosity.

ई कार्य

जब हम चाहते हैं; स्वतंत्रता हमारे लिए महत्वपूर्ण है, हम अपने जीवन का महत्वपूर्ण फैसला लेते हैं।

हम एक नौकरी के लिए कभी आवेदन नहीं करते।

हमारे मन में जिस पल यह विचार जन्मता है हम हमारे जीवन में आगे जाने के तरीके सोचना शुरू करते हैं।

सवाल उठता है, क्या मेरे व्यापार के अगले 10 वर्ष परिवार की पिछले 20 साल की सम्पत्ती और सद्भावना तोड़ने का जोखिम है?

मेरे विकल्प क्या हैं?

1. बेहतर घर, बिजली, अनवरत पानी, त्वरित इंटरनेट या

2. स्टॉक वित्त पौषण या

3. ऑनलाइन खरीद, बिक्री, लेखांकन, ग्राहक संबंध प्रबंधन सॉफ्टवेयर या

4. इस सब का एक जगह से प्रबंधन के लिए मोबाइल एप्लिकेशन या

5. निजी स्विमिंग पूल या

6. सहज और शांतिपूर्ण जीवन या

7. उपरोक्त सभी

उपरोक्त सभी की, स्थिती में एक फ्रैंचाइस़ आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।

किंतु

फ्रैंचाइस़ है क्या?


हम जैसे चुनाव में वोट डालते हैं, तो जो वोट डालने का अधिकार है, वह आपके उस इलाके में रहने के कारण आपको मिला; मताधिकार, शासन प्रक्रिया की आपके लिये फ्रैंचाइस़ है.

हमारे महाविद्यालय को, विश्वविद्याय द्वारा डिग्री देने की फ्रैंचाइस़.

एक ओर उदाहरण लेते हैं

नये वाहन बनाने वाली कम्पनी ने, आपके इलाके में एक शोरूम की जवाबदारी, किसी स्थानीय व्यक्ति को दी, जहां सिर्फ उसी कम्पनी के, वाहन कम्पनी की रेट, और ग्यारण्टी के साथ बिकें. तो यह कम्पनी की फ्रैंचाइस़ आपके इलाके के लिये.

एक फ्रैंचाइस़ में निश्चित प्रक्रिया पहले से दस्तावेजीकृत होती है.

इसमें कब कब, क्या, कैसे, क्यों, और कंहा करना है, के जवाब होते हैं.

इस प्रक्रिया से यह सुनिशचित हो जाता है, कि सभी को यह ज्ञात हो, कि किसको, कब, कंहा, क्यों, कैसे और किनके द्वारा क्या मिलेगा.
जैसे प्रत्याशी और मतदाता का सम्बन्ध, कर्तव्य, अधिकार, स्थान, समय, नियम आदि, दस्तावेजीकृत होते हैं; जिसे हम संविधान कहते हैं.
जंहा संविधान होता है, उसे अच्छा माना जाता है.
तुलना में जहां संविधान नहीं; जैसे शहर और जंगल.
जंगल में पानी अपने मौसम में आयगा, जबकि शहर में हर दिन पूर्वनिर्धारित समय से.

इस प्रकार एक


फ्रैंचाइस़ आधिकारिक संस्था द्वारा, निर्धारित लक्ष्य की दिशा में ले जाने के लिए किसी को सक्षम करने के नियमों और प्रतिबद्धताओं के साथ; निर्दिष्ट गतिविधियों और अधिकारों का समूह.


व्यवसाय क्या है?
फ्रैंचाइस़ और व्यापार के बीच क्या अंतर है?
मैं कैसे एक व्यवसाय का मालिक बन सकता हूं?
मैं कैसे एक फ्रैंचाइस़ व्यापार का, मालिक बन सकता हूं?
एक फ्रैंचाइस़ व्यापार शुरू करने के लिए, सही समय कौन सा है?
कितना समय, अपने व्यापार के शिखर पर, पहुँचने के लिये आवश्यक है?

एक समय की बात है पौधपुर में राजू कंघी बनाता था और रामू लोकल ट्रेन में कंघी बेचता था.

एक दिन रामू ने ट्रेन में 1000 कंघी प्रत्येक 10रुपये के भाव बेच दीं उसने सिर्फ 1000 रुपये निवेश करके एक 900% का जबरदस्त लाभ अर्जित किया। राजू को उसकी कंघीयों के लिये 1000 रुपये मिले।

वहां रामू की इस सफलता से प्रेरित उसका छोटा भाई शामू बस स्टॉप पर बसों में समोसे बेचना शुरू कर दिया।देखते ही देखते उसने 7 रुपये के भाव से 1500 तक समोसे बेचने में दिनरात एक कर दिये.

एक दिन शामू के एक दोस्त ने उसे अपने रोल मॉडल राजेश के बारे में बताया जो मोबाइल में मात्र अपने 1000 रुपए के निवेश से दस-दस लाख के घरों की बिक्री से दस-दस हजार रुपये अपनी जेब में पाता, जैसे ही उसका पैसे का व्यवहार पूरा होता था.

तब राजेश की सफलता की वजह से उनकी बहन जया दस-दस हजार के शादी सुट्स की बिक्री में घुस गयी.

यहाँ राजू और जया ने कपड़ा उद्योग को, शामू ने रोटी उद्योग को, जबकि राजेश ने मकान उद्योग को अपनी आजीविका का साधन बनाया.

अभी आजकल दैनिक नौ दस हजार रुपये कमाई के लिए वास्तव में कितना समय या ग्राहक संपर्क की आवश्यकता है?

एक ग्राहक प्राप्त करके अगले दिन रामू शायद ही उन्हें दूसरी बिक्री कर पाये।

उधर बिक्री में प्रवीणता से शामू अगले दिन भी उसी ग्राहक को खाने की कौई चीज दस रुपये में भी बेच लेता है.

इधर राजेश और जया के उत्पाद जीवन में आदर्श रूप से एक ही बार बिकते हैं।

एक ही संपर्क से अगली बिक्री व कमाई के मौके की कल्पना हम कर सकते हैं?

जब रामू 900% पैसे कमा सकता है, लेकिन अपने प्रभाव से बाहर के कारणों के फलस्वरूप उसकी बिक्री में पतन दिखने लगा.

उसके स्वास्थ्य, उसकी यात्रा, उसके अन्य दायित्वों के कारण, और उसके चालाक प्रतिद्वन्दी द्वारा उसका पीछा करने से व व्यापार में एकाधिकार के अभाव स्वरूप वो अपनी बिक्री खो देता है.

अभी पिछले हफ्ते की खबर थी भारत 100 प्रतिशत बैंकिगक्षम हो गया. इसका अर्थ अब बैंकिग विकास की पहले जैसी सम्भावना समाप्त.

एक और खबर आयी भारत में 97 करोड़ फोन कनैक्शन हो चुके (मोबाइल 94.3 लेण्डलाइन 2.7 करोड़)

इसका मतलब सब मिलाकर अधिकतम 25 प्रतिशत एक बार विकास, तत्पश्चात दीर्घकाल का गतिरोध.

भवन निर्माण:

25 वर्ष से छोटे जो शायद इस कम उम्र में घर खरीदें; को छोड़कर 25 वर्ष से ज्यादा उम्र की कुल भारतीय महिलायें 32 करोड़.
जनगणना 2011अनुसार 30सितम्बर 2010 तक भारत में 33 करोड़ ऐसे मकान थे जिनमें कोई रहता था या तो ताला लगा था.

अब शिक्षा और स्वास्थ्य मोबाइल पर तकरीबन मुफ्त में उपलब्ध.
अर्थात कागज, स्टेशनरी, बस्ता और यूनिफॉर्म; की जय रामजी.

तभी शीघ्र ही ड्रॉन द्वारा घर पहुंच ढुलाई प्रारम्भ. मतलब सड़क, टायर, ड्राइवर और....राधे राधे.

इस तरह की सम्भवनाओं से दीर्घकालिक सुरक्षितता के लिये यह संगठन.

1112 reads
प्रायवेसी पॉलिसी व उपयोगकर्ता समझौता

प्रायवेसी पॉलिसी


दूसरों के साथ हमारे संपर्क के लिए वैयक्तिक स्वतंत्रता के सात नियमों पर हम विश्वास करते हैं. यदि आप इस साइट का उपयोग करते हैं तो आप भी हर रोज उन्हें प्राप्त करने की दिशा में एक कार्रवाई करने के लिए सहमत हैं; कौई भी लाभ प्राप्त करने का पात्र बने रहने के लिए इन नियमों का पालन अनिवार्य है।


उपयोगकर्ता समझौता

निम्नलिखित नियम और शर्तों को इस साइट का उपयोग करने से पहले ध्यान से पढ़ें। आपके द्वारा इस वेबसाइट का प्रयोग दर्शाता है कि आप इस लाइसेंस समझौते से सहमत हैं और वारंटी शर्तों को स्वीकार करते है.


यह साइट आप से कोई पैसा नहीं लेती है. होम करते हाथ जले ऐसा कौई नहीं चाहता है।

ई कार्य की साइट व्यक्तिगत, शैक्षिक उद्दैश्यों के लिए मुफ्त है। इन मामलों में, इस साइट का सही उपयोग करने के लिए आप स्वतंत्र हैं।


इस परियोजना का, समर्थन करने के लिए, आपके अपने समय के दान का; हमेशा सहर्ष स्वागत है।

सभी हिस्सेदारों के हितों की रक्षा करने के लिए; हम ठीक आप को पहचान सकें, और किसी को भी आप के स्थान पर, गलती से पुरुस्कार न चला जाय इस हैतु किसी भी तरह के पुरुस्कार के लिए; केवल स्वयम् के नाम के पहले चार अक्षर एवम् तत्पश्चात दस अंकों का स्वत: का मोबाइल नंबर वाला मानक उपयोगकर्ता नाम पर ही हम विचार करेंगे.


यदि आप इस साइट पर कुछ गलत पाते हैं; तो यह आपकी जिम्मेदारी है, कि चर्चा वाले टिप्पणी क्षैत्र में तुरंत उसका उल्लेख करें.
यह आपकी जिम्मेदारी है, कि हमसे कभी एक भी, गलती नहीं हो.


आप के द्वारा दर्ज समस्त सूचनायें हर संभव तरीके से पारिस्थितिकी के सुधार के लिए आप यहां दे रहे हैं। यह ई कार्य के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए उपयोग की जानी हैं। ई कार्य जैसे ठीक समझे उस तरीके से अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सभी जानकारी का उपयोग करेगा।


उपयोग पर प्रतिबंध

ई कार्य की साइट के उपयोग के लिए आप तब तक स्वतंत्र हैं, जब तक आप स्वत: की गतिविधियों में आईआईओडब्लयूसी01 मानकों का पूर्णरूपेण पालन करते हैं.ये मानक यंहा उपलब्ध हैं

ई कार्य की साइट के वाणिज्यिक उपयोग के लिए आप स्वतंत्र नहीं है.


यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए गए हैं कि आंकड़े सहीं हों। तथापि, किसी संदेह की स्थिति में भाषा रूपांतर की जांच कर लें।
जबकि ई कार्य इस साइट पर अद्यतन और सही सूचना बनाए रखने का पूरा प्रयास करेगा। दर्शकों को इस बात से अवगत होना चाहिए कि ई कार्य इस साइट पर रखी गई किसी सामग्री की यथातथ्यता अथवा पूर्ण होने का कोई दायित्व स्वीकार नहीं करता है और यह सिफारिश करता है कि दर्शक स्वयं सावधानी बरतें तथा इसके उपयोग के संबंध में स्वयं निर्णय लें।


संगत और संबंधित सूचना हेतु आपकी आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायता के लिए अन्य वेबसाइटों के साथ संपर्क उपलब्ध कराया गया है लेकिन ई कार्य उन साइटों में निहित सामग्री के लिए उत्तरदायी नहीं है।
इस वेबसाइट के किसी भी भाग में किसी व्यक्ति अथवा संगठन के सूचीबद्ध होने का यह अर्थ नहीं है कि ई कार्य उस व्यक्ति अथवा संगठन द्वारा उपलब्ध कराए गए उत्पादों या सेवाओं का किसी भी रूप में अनुमोदन करता है।


आश्वस्ति (वारंटी) और देयताओं का अस्वीकरण

इस वेबसाइट की विशेष सामग्री “जैसी है” आधार पर किसी प्रकार की आश्वस्ति के बिना उपलब्ध कराई गई है। ई कार्य निम्नलिखित के प्रति किसी प्रकार से उत्तरदायी अथवा विश्वसनीय नहीं है –


क. इस वेबसाइट की विषय समाग्री के किसी खास प्रयोजन हेतु यथा योग्यता, तथ्यता, शुद्धता, विश्वसनीयता, प्रासंगिकता, सामयिकता, विपणनशीलता, सत्वाधिकार उल्लंघन, अथवा;
ख. इस वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध करायी गई विषयवस्तु अथवा इससे सहबद्ध कोई कार्य अबाधित अथवा दोषमुक्त होंगे, अथवा यह कि त्रुटियों को दूर किया जाएगा अथवा यह कि यह वेबसाइट और सर्वर वाइरस से मुक्त है और होगा/अथवा अन्य हानिकारक तत्व इत्यादि।

ई कार्य इस वेबसाइट में निहित अथवा इस पर उपलब्ध कराई गई विषयवस्तु की विश्वसनीयता के परिणामस्वरूप या इस के उपयोग के परिणामस्वरूप (प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष) हुई किसी भी प्रकार की हानि अथवा किसी प्रकार की क्षति के प्रति जवाबदेय नहीं है।


प्रवेश का अधिकार

ई कार्य को समय-समय पर इस वेबसाइट को अद्यतन करने अथवा संशोधित करने का अधिकार है। ई कार्य को यह अधिकार भी है कि वह इस वेबसाइट में किसी विशेष व्यक्ति, अथवा इस वेबसाइट पर उपलब्ध किसी विशेष इंटरनेट पते से सामुहिक प्रवेश को इसके लिए कोई भी कारण बताए बिना अस्वीकार कर दे अथवा प्रवेश को प्रतिबंधित कर दे.


इस वेबसाइट से अन्य वेबसाइट पर संपर्क

इस वेबसाइट में उन वेबसाइटों के लिए हाइपर लिंक है जिसका रखरखाव ई कार्य द्वारा नहीं किया जाता है। ई कार्य उन वेबसाइटों की विषयवस्तु के लिए उत्तरदायी नहीं है और उन वेबसाइटों में प्रवेश के कारण किसी प्रकार की हानि अथवा क्षति के लिए जवाबदेह नहीं है। हाइपर लिंक के उपयोग और इस प्रकार सहबद्ध किसी वेबसाइट में प्रवेश की सारी जोखिम उपयोगकर्ताओं की है।


अन्य वेबसाइटों के लिए हाइपर लिंक इस वेबसाइट के उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए उपलब्ध करायी गई है। किसी भी परिस्थिति में ई कार्य को किसी भी तरीके से इस वेबसाइट से सहयोजित किसी वेबसाइट में प्रयोग में लाए गए अथवा दिखाई देने वाले किसी व्यापार अथवा सेवा चिह्न, शब्द, प्रतीक अथवा अन्य साधन के साथ सहबद्ध अथवा संबद्ध नहीं माना जाएगा।


अन्य वेबसाइटों से इस वेबसाइट का संपर्क

नीचे निर्धारित किए गए अनुसार इस वेबसाइट अथवा अन्य किसी विषयवस्तु की गुपित सामग्री को ढूँढना और उससे संपर्क स्थापित करना तथा इसकी संरचना करना प्रतिबंधित है।


होम पेज से जुड़ना – आप इस वेबसाइट के होम पेज से ई कार्य को अधिसूचित करते हुए http://ekaarya.com पर क्लिक कर संपर्क कर सकते हैं।

इस वेबसाइट (होम पेज नहीं) के किसी आंतरिक पृष्ठ से हाइपरलिंकिंग करने के लिए उपयोगकर्ता इस हेतु विशेष अनुरोध करे तथा इस वेबसाइट या इसकी किसी विषयवस्तु से हाइपर लिंक करने अथवा संरचना करने या किसी प्रकार की गतिविधियों में शामिल होने के लिए ई कार्य से पूर्व अनुमति प्राप्त करे। ई कार्य को यह अधिकार है कि वह इस वेबसाइट अथवा इसकी किसी विषयवस्तु से कोई हाइपर लिंकिंग करने अथवा संरचना करने की अनुमति देते समय शर्तें लागू करे।


इस वेबसाइट अथवा इसकी किसी विषयवस्तु से संपर्क स्थापित करना अथवा संरचना करना इसके उपयोग की इन शर्तों के स्वीकरण में शामिल है। इसके उपयोग की इन शर्तों में किसी प्रकार के परिवर्तन अथवा संशोधन लागू किए जाने पर भी इसे जारी माना जाएगा। यदि ये शर्तें उपयोगकर्ता को स्वीकार्य नहीं हैं तो उसे इस वेबसाइट अथवा इसकी किसी विषयवस्तु से संपर्क स्थापित करना अथवा संरचना करना बंद करना होगा।


ई कार्य को अधिकार है कि वह उपयोगकर्ता द्वारा रचित अनुचित, दूषित, अपमानजनक, उल्लंघनकारी, अश्लील, अशिष्ट अथवा गैर-कानूनी विषय, नाम, सामग्री, या लागू बौद्धिक संपत्ति सूचना अथवा ऐसी कोई सामग्री या सूचना जो लिखित कानून, औचित्य, गोपनीयता अथवा किसी प्रचार अधिकारों वाले विषयों से संपर्क को अथवा उसकी संरचना को निष्क्रिय कर दे।


ई कार्य को अधिकार है कि वह किसी अनधिकृत संपर्क अथवा संरचना को निष्क्रिय कर दे तथा इस वेबसाइट अथवा किसी विषयवस्तु से संपर्क द्वारा किसी अन्य वेबसाइट पर उपलब्ध विषयवस्तु के लिए किसी दायित्व के दावे को अस्वीकार कर दे।


सर्वधिकार सुरक्षित कॉपीराइट 2015 ekaarya

प्रायवेसी पॉलिसी व उपयोगकर्ता समझौता